SSC MTS Recruitment 2024
हैल्लो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है SSC MTS Recruitment 2024 के बारे में सरकारी नौकरी कर रहे छात्र एवं छात्राओ के लिए खुशखबरी है SSC द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर SSC का नोटिफिकेशन जारी करते हुए योग्य उम्मीदवारों से विभिन्न पदों पर भरने हेतु आवेदन की मांग की गई है। अगर आप SSC MTS के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा SSC MTS में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है , इसकी योग्यता क्या है , आवेदन शुल्क कितना लगेगा , और भी इससे रिलेटेड जानकारी आपको दी जाएगी।
आपको बता दे की SSC ने 27 जून को SSC MTS 2024 की परीछा की घोसणा कर दी है यह परीछा सरकारी विभागों और कार्यालय में विभिन्न प्रवेश स्तर नौकरियों के लिए उमीदवारो की भर्ती लिए है | इस पद में चपरासी , क्लर्क , माली , क्लीनर शामिल है | आवेदन करने के लिए उमीदवारो को सभी पात्रता को पूरा करना होगा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है |
SSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर SSC MTS की परीछा की घोसणा कर दी है जिन छात्र छात्राओं ने 10th की परीछा पास कर ली है वे 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2024 है | और 10 और 12 अगस्त को आवेदन में सुधार कर सकते है |
यह भी पढ़े :- Pradhan Mantri Ujjawala Yojana 2024: सरकार दे रही है फ्री गैस कनेक्शन यहा देखे पूरी जानकारी
SSC MTS 2024 की परीछा कब होगी
एसएससी एमटीस की परीछा अक्टूबर या नवंबर महीने में निर्धारित की गयी है SSC MTS की परीछा कंप्यूटर पर होगी यह परीछा पुरे 90 मिनट का होगा एक बार जब कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक तौर पर परीछा की तारीख की घोषणा कर देगा | उमीदवारो को सूचित करने के SSC अपने आधिकारिक वेबसाइट पर तुरंत अपडेट कर देगा |
SSC MTS 2024 भर्ती रिक्त पद 2024
इस वर्ष SSC MTS में 8326 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए है जो की इस प्रकार है -
- Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS): 4887
- Havaldar : 3439
- Total vacancy : 8326
SSC MTS 2024 के लिए शैछिक योग्यता
SSC MTS 2024 के लिए शैछिक योग्यता कम से कम 10th पास होना जरुरी है शैछिक योग्यता संबन्धित आप पूरी डिटेल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है |
SSC MTS 2024 Age Limit
SSC MTS 2024 अधिसूचना के अनुसार कैंडिडेट का चयन आयु सीमा के आधार पर होगा | जो कैंडिडेट इस पोस्ट लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक है उन्हें ग्रुप C लेवल का जॉब प्राप्त करने हेतु आयु सीमा मिलान करना होगा | आपको बता दे की SSC MTS के लिए ऐज 18 से 25 वर्ष रखी गयी है और वही Havaldar के लिए इसकी अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गयी है |
SSC MTS 2024 के लिए आवेदन शुल्क
आपको बता दे की इस भर्ती के लिए कुछ शुल्क भी जमा करना होगा जो श्रेणी वॉर लागु किया गया है | ऐसे उमीदवार जो जनरल और ओबीसी में आते है उनके लिए 100 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है | इसके अलावा महिलाओ और अन्य उमीदवारो को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है |
- Genral / OBC / EWS : 100/
- SC / ST : 0/
- All Category Female : 0/
SSC MTS 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
SSC MTS 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते है -
- सबसे पहले आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है |
- उसके बाद होम पेज पर आपको Registrar के विकल्प पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे Continue के विकल्प पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपके सामने SSC OTR का फॉर्म खुकलर आ जायेगा इस फॉर्म सारी जानकारी ध्यान से भरकर सबमिट करना है |
- सभी जानकारी भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा |
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको लॉगिन डिटेल के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन करना है |
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने इस पोस्ट का एप्लीकेशन को फॉर्म खुलकर आ जायेगा इस फॉर्म को स्टेप बाई स्टेप ध्यान से भरना है |
- फॉर्म को भर लेने के बाद आपको फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है |
- उसके बाद आपको आवेदन का शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना है |
- आवेदन का भुगतान हो जाने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करने के लिए आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है |
- उकसे बाद आपको आपकी आवेदन संख्या प्राप्त हो जाएगी और इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
0 टिप्पणियाँ