Pm Kisan Samman Nidhi Yojna आज ही चेक करे कही आपकी किस्त तो नहीं अटक रही

 





Pm Kisan 16th Installment

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि Pm Kisan की 16 वी क़िस्त के बारे में इस योजना के अंतरगर्त जो किसान पात्र है उनको सालाना 6 हजार रूपये देने का प्रावधान है और इस पैसे को साल में तीन अलग - अलग किस्तों में 2 -2 हजार के रूप दिया जाता है | वही 16 वी किस्त इस बार जारी होना है लेकिन कई किसान ऐसे भी है जो इस लाभ से वंचित रह सकते है यानि उनका क़िस्त अटक सकता है है | तो चलिए जानते है ये किसान कौन है |

इन किसानो की अटक सकती है किस्त

पहले किसान :-
पहले किसान वो है जिन्होंने ई - केवाईसी नहीं करवाया है नियम के अनुसार हर किसानो को ई - केवाईसी करवाना जरुरी है अगर नहीं करवाए है तो इन किसानो का किस्त अटक सकता है | 

अगर आप ई - केवाईसी  करवाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर करवा सकते है | और घर बैठे भी कर सकते है अपने मोबाइल से किसी भी ब्राउज़र जाकर pmkisan.gov.in के जरिये भी इसे कर सकते है |


दूसरे किसान :- 

दूसरे किसान वो है जो योजना के फॉर्म में किसी भी प्रकार की कोई गलती की है जैसे नाम गलत भरा हो नाम अंग्रेजी की जगह हिन्दी में भरा हो जेंडर गलत भरा हो या आधार नंबर गलत भरा हो | तो ऐसे किसानो की भी किस्त अटक सकती है | इसलिए इन चीजों को ठीक करा ले |


तीसरे किसान:-

तीसरे किसान वो है जो जिन्होंने भू - सत्यापन का काम नहीं करवाया है और आपके द्वारा दी गयी बैंक खाते की की जानकारी गलत है तो उसको भी सही कराना है जो किसान इस योजना से जुड़े है उन किसानो को ये काम करवाना अनिवार्य है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ