Lpg Gas E Kyc Online
दोस्तो
Lpg Gas Conection को लेकर सरकार की ओर
से बहुत बड़ी अपडेट आ रही है अब आप लोगो को अपनी गैस कनेक्शन
को दोबारा से E-KYC को
कम्पलीट करना पड़ेगा और आपको चेक भी करना पड़ेगा कि अपकी E KYC
हो गयी है या नही अगर आप लोग अपने गैस कनेक्शन की E KYC
नही करते है तो जो आपको सब्सिडी मिल रही थी वो भी मिलनी बन्द हो जायेगी आपके घर मे
किसी भी कम्पनी की गैस कनेक्शन हो HP का हो या Indain
का हो या Bhart
Gas का हो तीनो ही कम्पनियों के गैस कनेक्शन का E KYC कराना
जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़े:- आधार से जुड़ा ये मैसेज फेक नही आपको भी आया है तो तुरंत निपटा ले ये काम
31 दिसंबर तक जरूर करवा लें E KYC नही तो बन्द हो जाएगी की सब्सिडी
अगर आप चाहते हैं की आपको
गैस सब्सिडी मिलती रहे तो आप 31
दिसम्बर के पहले ई केवाईसी कराना जरुरी है आप
अपनी ई-केवाईसी अपनी गैस एजेन्सी कार्यालय में जाकर करवा सकते है। इसके आलावा आप
अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है
एलपीजी गैस ई-केवाईसी आनलाईन कैसे करे
एलपीजी गैस ई-केवाईसी आनलाईन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गयी है। LPG GAS E-KYC ONLINE करने के लिए नीचे दी गयी प्रकिया का पालन करना है।
सबसे पहले आपको एलपीजी गैस की ऑफिशियल वेबसाइट www.mylpg.in पर जाना है।
इसके बाद आपको भारत, इंडेन और एचपी गैस तीनों के आप्षन दिखाई देंगे आपके पास जिस कम्पनी का सिलेंडर है उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको न्यू यूजर पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको साइन इन करना है। लागिन करने के बाद आपको अपने गैस कनेक्शन से संबधित सभी डिटेल स्क्रीन दिखाई देगी।
इसके बाद आपको Track Your Refill वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इससे आपने अभी तक गैस सिलेंडर लिए है उनकी पूरी हिस्ट्री दिखाई देगी और सब्सिडी भी दिखाई देगी।
इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में आधार आथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जिससे आपको आधार के लास्ट चार अंक दिखाई देंगे इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको ओटीपी डालकर आथेंटिकेशन पर क्लिक करना है जिससे आपको आथेंटिकेशन सक्सेसफुली का मैसेज दिखाई देगा।
इसके बाद यदि आप दोबार से आधार आथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको ई-केवाईसी आलरेडी कम्पलीटेड का मैसेज दिखाई देगा।
- एचपी गैस कनेक्शन ई-केवाईसी करने के लिए यहा क्लिक करे
- इंडियन गैस कनेक्षन ई-केवाईसी करने के लिए यहा क्लिक करे
- भारत गैस कनेक्षन इ-केवाईसी करने के लिए यहा क्लिक करे
0 टिप्पणियाँ