Pm Awas Yojana Beneficiary List
पीएम आवास योजना बेनेफ्सरी लिस्ट के अंर्तगत अनेक नागरिको ने अपना नाम चेक करके यह जानना चाहा है की उन्हें पक्के घर के निर्माण हेतु राशि मिलेगी या नही ऐसे में जब भी आप पीएम आवास योजना बेनेफ्सरी लिस्ट को देखेगे तो उसके बाद आपको भी मालूम हो जाएगा कि आपको भी पक्के मकान के लिए राशि मिलेगी या नही। आज इस लेख में ये जानने को मिलेगा पीएम आवास योजना की बेनेफ्सरी लिस्ट सम्बन्धित सभी जानकारी जानने को मिलेगी।
यह भी पढ़े:- आप भी उठाना चाहते है गैस सब्सिडी का लाभ तो जल्दी करवाये E-KYC नही तो बन्द हो जायेगी की सब्सिडी
पीएम आवास योजना ग्रामीण बेनेफ्सरी लिस्ट
जो भी नागरिक पीएम
आवास योजना लाभ लेने के आवेदन की प्रक्रिया पूरी करते है ऐसे नागरिको के लिए पीएम
आवास योजना बेनेफ्सरी लिस्ट जारी की जाती है ताकि उसके अंतर्गत वह अपना नाम चेक कर
सके यदि लिस्ट के अंतर्गत नाम रहता है ऐसी स्थिति में आपको पक्के घर के लिए राशि
प्रदान कर दी जाती है करोड़ो परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया है
और लाभ प्रदान करने से पहले उनका नाम बेनेफ्सरी लिस्ट अंतर्गत जारी किया गया है।
हमेशा पीएम आवास योजना जारी की जानी
वाली बेनेफ्सरी लिस्ट अंतर्गत केवल ही केवल पात्र नागरिको का ही नाम जारी किया गया
है। अगर अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर रखी है अगर आप पात्र है तो जारी की जानी
वाली लिस्ट में आपका नाम जरूर मौजूद रहेगा।
पीएम आवास योजना के माध्यम से प्रदान की
जाने वाली राशि
अब तक जिन भी नागरिको
का नाम बेनेफ्सरी लिस्ट में नाम जारी किया गया है उन्हें मैदानी छेत्र के आधार पर
तथा पहाड़ी इलाको या दुर्गम इलाको पर घर निर्माण हेतु राशि प्रदान की गई है जो
नागरिक मैदानी छेत्र के अंर्तगत रहते है उन्हें 1
लाख 20
हजार रुपये की राशि घर के निर्माण हेत
प्रदान की गई है। तथा पहाड़ी इलाको या दुर्गम इलाको के अंतर्गत 1 लाख 30 हजार रुपये की राशि
प्रदान की गई है। यदि आपका भी नाम बेनेफ्सरी लिस्ट के अन्तर्गत जारी किया जाता है
ऐसी स्थिति में आपको भी छेत्र के अनुसार राशि प्रदान की जाएगी
25 जून 2015 को इस योजना की
शुरुआत
अब तक अनेक नागरिको को इस योजना लाभ
प्रदान किया गया है। ऐसे में अपने आवेदन कर दिया है तो लिस्ट में अपना नाम चेक करे
और यदि आवेदन नही किया है तो तुरं इस योजना की आवेदन की प्रक्रिया पूरी करे ताकि
पीएम आवास योजना के माध्यम से आपको भी पक्के मकान के निर्माण हेतु राशि मिल सके।
पीएम आवास योजना बेनेफ्सरी लिस्ट कैसे देखे
- पीएम आवास योजना बेनेफ्सरी लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ जाना है |
- इसके बाद होम पेज पर मेनू अन्तर्गत मौजूद विकल्प Awassoft पर क्लिक करे।
- अब ड्राप डाउन मेनू के अन्तगर्त रिपोट वाला विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है।
- अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां पर आपको अनेक ऑप्शन मिलिगे Social Audit Reports (H) के अन्तर्गत बेनेफ्सरी डिटेल फोर वेरिफिकेशन ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर देना है |
- अब आपको जानकारिया सलेक्ट कर लेनी है ध्यान रहे सही राज्य का नाम, जिले का नाम ब्लॉक् गांव का नाम आदि का चयन कर लेना है।
- अब स्क्रीन पर बेनेफ्सरी लिस्ट खुलकर आ जायेगी जिसमे आप अपना आसानी से नाम चेक कर सकेंगे।
पीएम आवास योजना कितना पैसा मिलेगा
पीएम आवास योजना के अन्तर्गत आवेदन करने
वाले सभी पात्र लोगो को आवास योजना का पैसा 1
लाख 20
हजार रुपये सीधे बैंक खाते में प्रदान
कर दी जाएगी ।
पीएम आवास योजना का लाभ किसको दिया जाएगा
पीएम आवास योजना का लाभ भारत मे रहने
वाले गरीब आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नही है।
उनको योजना का लाभ दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ