Up Scholarship Status 2022
UP SCHOLARSHIP: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियो को दी जाने वाली स्कालरशिप को लेकर वर्तमान में विद्यार्थियो मे कई प्रकार की चितांए वर्तमान में विद्यार्थियो मे कई प्रकार की चितांए है चाहे वह आवेदन को अंतिम तिथि को लेकर हो चाहे वह इसकी स्थिति को लेकर हो। करोड़ो विद्यार्थी उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप (up scholarship) के लिए आवेदन कर चुके है और अब उनके मन में यह प्रश्न चल रहा है कि उनका आवेदन सही तरह से हुआ है और उन्हे स्कालरशिप मिलेगा या नही। करोड़ो विद्यार्थी ऐसे है जिनका अभी आवेदन नही हुआ है और अब इस चिंता में है कि स्कालरशिप की अंतिम तिथि भी बीत गई है क्या अब वे आवेदन कर पाएंगे या नही। आपके तमाम प्रश्नों का जवाब लेकर आए है और आपको हम बताने वाले है अगर आपने आवेदन कर दिया है तो आप अपनी स्कालरशिप की स्थिति कैसे जान सकते है और इसके साथ ही स्कालरशिप आवेदन को लेकर बड़ी अपडेट है वो भी बताने वाले है।
यह भी पढ़े:- E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड 1000 रुपये किस्त को लेकर खुषखबरी जानिए क्या है ताजा अपडेट
अगर आपने अभी तक स्कालरशिप के लिए आवेदन नही किया है तो
आपके लिए चिंता की स्थिति निश्चित ही होगी
क्योंकि स्कालरशिप आवेदन करने की अंतिम
तिथि फिलहाल समाप्त हो गई है और अब आवेदन करने से जुड़े हर महत्वपूर्ण लिंक को
स्कालरशिप की अधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है अभी तमाम छात्र छात्राए है
जिनका आवेदन नही हो पाया है और अब वे इस चिंता मे है कि अब वे आवेदन कर पाएंगे या
नही लेकिन आवेदन की अंतिम तिथि अब नही बढ़ाई जाएगी लेकिन अगर यह तिथि बढ़ाई जाती
है तो जो भी अपडेंट होगी हम आप तक पहुचाने का पूरा प्रयास करेगे।
अगर आपने स्कालरशिप के लिए आवेदन कर दिया है और आपको अब चिंता इस बात की है कि आपका आवेदन सही तरह से हुआ है और आपका सारा डाटा स्कालरशिप के पोर्टल पर सही तरीके से अपलोड हुआ है या नही? कुल मिलाकर आपके मन मे स्कालरषिप आयी या नही यह समझने के लिए स्कालरशिप के लिए स्कालरशिप के पोर्टल पर एक लिंक का सहारा ले सकते है जो आपकी सुविधा के लिए हम इस पोस्ट के नीचे दे रहे हैं। नीचे दिये गए लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आप (National Financial Management System) पर पहुंच जाएंगे जहां आपसे कुछ आपकी जानकारिया मागी जाएगी जिसे सही तरीके से भरकर आप अपने स्कालरशिप की स्थिति जान पाएंगे। फिलहाल इस तरीके से आप यह जान पाएंगे कि आपको स्कालरशिप धनराषि आपके बैंक खाते में मिल गई है या नहीं।
स्कालरशिप स्टेटस पोर्टल
0 टिप्पणियाँ