E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड का 1000 रुपये नही आया तो करे ये उपाय मिलेगा फटाफट फायदा

 

E Shram Card 1000 Rupees Check Online

e-shram card: ई-श्रम कार्ड योजना को लेकर हर कोई उत्साहित है और करोड़ो पंजीकरण योजना में चुके हैं।  योजना धीरे-धीरे हर किसी तक पहुच रही है भारत के हर राज्य में धीरे-धीरे इस योजना को लेकर सक्रिय हो गये है और हर राज्य अपने राज्य में पंजीकृत श्रमिको को ढ़ेर सारे लाभ देने की ओर भी बढ़ रहे है। उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हाल ही में 1000 रुपये की आर्थिक सहयोग राशि इस योजना में पंजीकृत करोड़ो श्रमिको को प्रदान की है।  बहुत से ऐसे श्रमिक है जिन्हे यह आर्थिक सहयोग राशि अभी तक प्राप्त नही हुई है और अब वे चिंता मे है 1000 रुपये आर्थिक सहयोग भले ही उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा करोड़ो श्रमिकों के खाते में भेज दी गयी हो लेकिन अभी कई लाख ऐसे श्रमिक है जिन्हे इसका लाभ नही मिला है और वह चिंता मे है। जिन्हे इस योजना का लाभ अभी तक नही मिला आइए आपको बताते है कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया जिन्हे जानने के बाद आप निस्चित हो इस योजना का लाभ ले पाऐगे। 

यह भी पढ़े:-E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड 1000 रुपये किस्त को लेकर खुषखबरी जानिए क्या है ताजा अपडेट

इस योजना के लाभ को लेकर तमाम प्रकार की खबरे इधर-उधर चल रही है और इन खबरो से ही श्रमिको के मन में तमाम प्रकार की चिताए है कई खबरे इस योजना के बद होने को लेकर है और कई खबरे आर्थिक सहयोग राशि को न दिये जाने को लेकर है योजना का लाभ यानि 1000 रुपये की आर्थिक सहयोग राशि नही मिली उनमे सबसे पहला कारण इस योजना का लाभ न मिलने का यह है कि लाभार्थी जिन्हे भी इस योजना का लाभ चाहिए अपने बैंक डिटेल्स सही तरह से अपडेट नही किये है चाहे व बैक खाता संख्या हो या फिर ifsc code हो ।

अगर आपके साथ भी यह समस्या है और आपको इस योजना का लाभ यानी इस योजना मे मिलने वाली पहली किस्त 1000 रुपये की नही प्राप्त हुई है तो आप को सबसे पहले 14434 इस नंबर पर काल करके संमबधित विभाग से अपनी समस्या बतानी है 14434 श्रमिक हेल्पलाइन नंबर है इस नंबर पर तमाम समस्याओ का समाधान मिल जाएगा काल करने के पश्चात आपसे जो भी जानकारिया मागी जायेगी आपको सही-सही बताना है इस पोस्ट को शेयर भी करे जिससे हर किसी को जानकारी पहुंच पाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ