आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है ऐसे चेक करे ये है आसान तरीका

 


अब टाइम ऐसा आ चुका है कि हमारे जीवन में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी डाक्युमेन्ट बन चुका है इसके बिना आप कोई भी सरकारी या गैर सरकारी काम नही कर सकते है आज के समय में आधार कार्ड की जरूरत किसी से छिपी नही है ऐसे कई जरूरी काम है जिनके लिए आधार कार्ड  का आपके पास होना जरूरी है।

बैंक मे खाता खुलवाना हो कोई सरकारी काम हो या प्रोपर्टी का कोई काम हो बिना आधार कार्ड के आप इन कामों को नहीं कर सकते एक समय था जब पहचान पत्र के लिए ID कार्ड का होना जरूरी था वो भी 18 साल का होने पर बना करता था लेकिन आधार कार्ड आज सबसे जरूरी डाक्युमेन्ट बन चुका है और ये बड़े से लेकर नवजात बच्चे तक बनाया जाता है।

यह भी पढ़े:- पैन कार्ड असली है या नकली ऐसे चेंक करें नया तरीका 2022

आधार का मोबाइल नंबर से लिक होना जरूरी 

इसका इस्तेमाल केवल आपकी पहचान के रूप में नहीं होता हे बल्कि बहुत सी सरकारी सुविधाओं के लिए भी ये बेहद जरूरी हो चुका है वही UIDAI  की सभी आनलाइन सर्विसेज के लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए लेकिन आपको ये कैसे पता चलेगा कि आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं आज हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देने जा रहे है।

इस तरह चेक करे

अगर आप भी ये चेक करना चाहते है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नही इसके लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाना होगा https://uidai.gov.in/  उसके बाद आपको My Aadhaar  वाले सेक्सन में जाना होगा उसके बाएं ऊपरी कोने में दिखेगा My Email / Mobile Number  वाले लिंक पर क्लिक करना है।  अपनी पर्सनल जानकारी के साथ खाली जगह जैसे आपका आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर कैप्चा आदि भरे अगर आपके आाधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक है तो वेबसाइट के डिस्पले पर The Mobile number you have entered is already verified with our records लिखकर आएगा।

अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नही है तो आपको नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा क्योंकि इसके लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है इसलिए इसे आनलाइन नहीं किया जा सकता है आधार सेंटर पर जाकर आप आसानी से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ