ये वाला Aadhar card अब किसी काम का नही खुद UIDAI ने बताया बेकार

 

हम मे से कई लोगो ने अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए पलास्टीक या लेमिनेशन जरूर करवाया होगा लेकिन अगर आपने ये कार्ड मार्केट में प्रिटं करवाया होगा तो ये खबर आपके काम की है।

बाजार में प्रिटं हुआ पलास्टीक कार्ड बेकार

आधार कार्ड जारी करने वाले भारतीय विषिश्ट पहचान प्रधिकरण UIDAI का कहना है कि पलास्टीक या लेमिनेशन वाला आधार कार्ड युज कर रहे है असल में ये कार्ड मान्य नही है अगर आप ऐसा कार्ड कही भी दिखायेगे तो आपको बिना आधार माना जायेगा।

यह भी पढ़े:- E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड 1000 रुपये की दूसरी किस्त को लेकर बड़ी खबर समझिये आप को कब मिलेगी की दूसरी किस्त

बाजार में छपवाए आधार कार्ड सिक्योर नही

UIDAI का कहना है कि बाजार में छपवाए गये पलास्टीक या लेमिनेशन वाला आधार कार्ड में कई सारे सुरक्षा फिचर्स नही होते इसलिए वह खुद ऐसे कार्ड के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने पर जोर देती है इसके बदले में वो घर बैठे आप PVC आधार कार्ड आडर कर सकते है ।


ऐसे बनवाए PVC AADHAR CARD

अगर आप पलास्टीक या PVC AADHAR CARD चाहते है तो आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आडर कर सकते है ये कार्ड आपको घर बैठे स्पीड पोस्ट से मिल जायेगा और इसके लिए आपको बस 50 रुपये का भुगतान करना होगा इस कार्ड में आपकी आधार डिटेल्स के साथ QR CODE होता है साथ ही कई सिस्योरिटी फीचर और डेमोग्राफिक डिटेल भी होता है आप आर्डर करने के लिए M AADHAR APP से भी आर्डर कर सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ