हम तो आपको ये बताने वाले है कि आप अपने पैन कार्ड के असली और नकली होने का पता चुटकियों मे लगा सकते हैं वो भी अपने स्मार्ट फोन से नकली और एक ही व्यक्ति के एक से अधिक पैन कार्ड के तमाम किस्से आए दिन आते रहते हैं पैन कार्ड के नकली होने से लेकर तमाम तरीके के अन्य फ्राड से बचने के लिए या कहे कि उनमें कमी लाने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने नए पैन कार्ड मे क्यू आर कोड लगाना चालू किया है वैसे तो हम दो तरह से पैन कार्ड को वेरिफाई कर सकते है ।
यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री आवास योजना नया आवेदन आनलाइन 2.5 लाख रुपये लाभ
1. क्यू आर कोड द्वारा
2. इनकम टैक्स की वेबसाइट
आपने देखा होगा कि पैन कार्ड में एक दस डिजिट का यूनीक नंबर
होता है और आपकी फोटो और आपका नाम आपके पिता का नाम होता है आपके हस्ताक्षर और
जन्मतिथि भी इस पर अंकित होते है लेकिन जुलाई 2018 के बाद बनने वाले पैन कार्ड में एक क्यूआर कोड
भी होता है इसी क्यूआर कोड को Enhanced Quick Response (QR) code कहा जाता है इस क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड में कई फिचर्स और जानकारी होती है इस
इस क्यूआर कोड में क्या है? इनको कैसे एक्सेस करना है? आइए जानते हैं
इस क्यूआर कोड
में क्या है?
नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर
और पिता का नाम जैसी जानकारिया इस क्यूआर कोड में होती है पैन कार्ड यदि किसी
संस्थान या कंपनी का है तो उससे जुड़ी जानकारिया भी डिजिटली इस कोड मे होती है।
क्यूआर कोड कैसे
एक्सेस करें?
इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए एक स्मार्टफोन चाहिए होगा स्मार्टफोन में कैमरा 12 मेगापिक्सल या उससे ऊपर का और आटो फोकस के साथ होना भी जरूरी है वैसे आजकल ये कोई बड़ी बात नही है क्योंकि आमतौर पर सभी स्माटफोन इन फीचर्स के साथ आते है स्मार्टफोन के बाद आपको प्ले स्टोर से Enhanced PAN QR Code Reader ऐप डाउनलोड करना होगा यह ऐप भी NSDL द्वारा बनाया गया है इस ऐप की मदद से आप क्यूआर कोड पर अंकित सभी जानकारी देख सकते है बता दे कि Enhanced Quick Response (QR) code ई पैन कार्ड पर भी होता है।
इनकम टैक्स की
वेबसाइट से कैसे चेक करे?
सबसे पहले आपको https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना है कुछ इस तरह का इन्टरफेस दिखेगा
उसके बाद आपको पैन नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर भरके Continue पे क्लिक करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर
पर ओटीपी आएगा उसको भरना है
उसके बाद आपको कुछ इस तरह का मैसेज दिखेगा आपके कम्पयूटर या मोबाइल पर
इससे आपको पता चल जाएगा कि आप का पैन कार्ड असली है या नकली
इस पोस्ट मे इतनी ही जानकारी देनी थी।
0 टिप्पणियाँ