हैल्लो दोस्तो इस पोस्ट मेंं आज हम बतायेंगे की में घर बैठे आधार कार्ड में अपडेट कर सकते है। इसके लिए आपको आधार सेन्टर जाने की जरूरत नही है Covid 19 महामारी को देखते हुए UIDAI ने प्रमुख अपडेट की घोषणा की है लोग अब घर पर ही ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते है इसके लिये आपको कही जाने की झंझट नही आप डायरेक्ट UIDAI की वेबसाइट पर जाकर नाम, पता, एडरेस, जन्मतिथि अपडेट कर सकते है |
aadhar card me update kaise kare
ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपके आधार कार्ड में रजिस्टरड मोबाइल नंबर अनिवार्य है आपके आधार ऑनलाइन अपडेट में आधार में मोबाइल नम्बर रजिस्टर अनिवार्य होना जरूरी है क्योंकि उस मोबाइल नम्बर पे ओटीपी आता है ।
यहां UIDAI की वेबसाइट पर मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने का प्रोसेस बताया गया है सबसे UIDAI की वेबसाइट पर जाएं आपको अपना आधार नंबर, ईमेल पता और एक सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा यदि आप अपना ईमेल एड्रेस वेरिफाई करना चाहते हैं, तो अपना 12-अंकों का आधार नंबर, ईमेल पता और सुरक्षा कोड दर्ज करें आपको तुरंत एक ओटीपी ईमेल आईडी पर मिलेगा अब पेज के राइट साइड में OTP टाइप करें और उसे वेरीफाई करें |
यदि आपका विवरण UIDAI के साथ मेल खाता है, तो आपको एक संदेश मिलेगा, जिसमें लिखा होगा,"Congratulations!! The Email ID matches with our records!". इसी तरह, यदि आप अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना चाहते हैं, तो इसी प्रक्रिया का पालन करें. इस बार, ईमेल पते के बजाय, अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और ओटीपी जनरेट करें.
0 टिप्पणियाँ